Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!

Published : Jan 18, 2026, 12:59 PM IST

सनी देओल की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन इस तारीख को यह अकेली फिल्म नहीं आ रही है। इसके साथ फिल्मों का पूरा जखीरा आ रहा है। जानिए 23 जनवरी को रिलीज होने जा रहीं सभी फिल्मों के बारे में...

PREV
16
1. बॉर्डर 2 (हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म)

स्टार कास्ट : सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह

डायरेक्टर : अनुराग सिंह

भाषा : हिंदी

26
2. छठा पाचा: द रिंग ऑफ राउडीज़ (एक्शन कॉमेडी फिल्म)

स्टार कास्ट : अर्जुन अशोकन, रोशन मैथ्यू, विषक नायर, ईशान शौकत, सिद्दीकी, कारमेन एस. मैथ्यू

डायरेक्टर : अद्वैत नायर

भाषा : मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़

यह भी पढ़ें : Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 2 Collection: आमिर खान पर भारी पुलकित सम्राट, दूसरे ही दिन दी पटखनी

36
3. लैंडलॉर्ड (एक्शन ड्रामा)

स्टार कास्ट : दुनिया विजय, रचिता राम, राज. बी. शेट्टी, रिथन्या विजय, उमाश्री, राकेश अडिगा

डायरेक्टर : जदेश कुमार हम्पी

भाषा : कन्नड़

46
4. बेबी गर्ल (फैमिली ड्रामा थ्रिलर)

स्टार कास्ट : निविन पॉली, लिज्मोल जोश, लेफर इडुकी, अज़ीज़ नेदुमंगद, अदिति रवि, संगीत प्रताप

डायरेक्टर : अरुण वर्मा के. पी.

भाषा : मलयालम

यह भी पढ़ें : Border 2 Behind The Scenes: 'बॉर्डर 2' के सेट पर ऐसा होता था सनी देओल का अंदाज़, देखें 15 PHOTO

56
23 जनवरी को अलग-अलग भाषाओं की ये 13 फ़िल्में भी आ रहीं
  • कल्ट (कन्नड़ रोमांटिक ड्रामा)

स्टार कास्ट : ज़ैद खान, रचिता राम, मलका वसुपाल, रंगन्या रघु, अच्युत कुमार, किशन बिलगली

डायरेक्टर : अनिल कुमार टी.एम

  • मैरटी सुप्रीम (हॉलीवुड स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा)

स्टार कास्ट : टिमोथी चालमेट, ग्वेनेथ पाल्ट्रो, ओडेसा ए`ज़ियोन, फ़्रैन ड्रेशर

डायरेक्टर : जोश सेफडाई

  • होक कोलोरोब (बंगाली सोशल ड्रामा)

स्टार कास्ट : सास्वत चटर्जी, पार्थो भौमिक, रोहन भट्टाचार्जी, श्रेया भट्टाचार्य, ओम साहनी और जॉन भट्टाचार्य

डायरेक्टर : राज चक्रवर्ती

  • मेरसी (हॉलीवुड साइंस फिक्शन क्राइम थ्रिलर)

स्टार कास्ट : क्रिस प्रैट, रेबेका फर्गुसन, नूह फर्नली

डायरेक्टर :तैमूर बेकमम्बेटोव

  • भानुप्रिया भूतर होटल (बंगाली हॉरर कॉमेडी)

स्टार कास्ट : मिमी चक्रवर्ती, सोहम मजूमदार, बोनी सेनगुप्ता, स्वास्तिका दत्ता, कंचन मुलिक, मानसी सिन्हा

डायरेक्टर : अरित्रा मुखर्जी

  • प्राइमेट (हॉलीवुड हॉरर थ्रिलर)

स्टार कास्ट : नी सिकोया, ट्रॉय कोत्सुर, जेसिका अलेक्जेंडर, विक्टोरिया वायंट

डायरेक्टर : जोहान्स रॉबर्ट्स

  • विजयनगर'र हिरे (काकाबाबू) (बंगाली एक्शन एडवेंचर मिस्ट्री थ्रिलर)

स्टार कास्ट : प्रोसेनजीत चटर्जी, आर्यन भौमिक, सत्यम भट्टाचार्य, श्रेया भट्टाचार्य, पूषण सेनगुप्ता

डायरेक्टर : चंद्रसीश रे

  • द हिस्ट्री ऑफ़ साउंड (हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा)

स्टार कास्ट : पॉल मेस्कल, जोश ओ' कॉनर, मॉली प्राइस, एलिसन ब्रटलेट

डायरेक्टर : ओलिवर हरमनस

  • द्रौपदी 2 (तमिल हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा)

स्टार कास्ट : रिचर्ड ऋषि, रक्षणा, नैती नटराज, चिराग जानी

डायरेक्टर : मोहन जी.

  • ओम शांति शांति शांति (तेलुगु फैमिली कॉमेडी ड्रामा)

स्टार कास्ट : तरुण भास्कर, ईशा रेबा, ब्रह्माजी

डायरेक्टर : ए. आर. सजीव

  • मैजिक मशरूम्स (मलयालम फैमिली कॉमेडी ड्रामा)

स्टार कास्ट : विष्णु उन्नीकृष्णन, सिद्धार्थ भारतन, हरिश्री अशोकन, अलताफ सलीम, मीनाक्षी दिनेश

डायरेक्टर : नादिरशाह

  • द डार्क मैटर 2 (हिंदी क्राइम थ्रिलर)

स्टार कास्ट : अनन्या रावा, शिबेश मोतीलाल, कुमार सुबोध

डायरेक्टर : शिवेश मोतीलाल

  • मायाबिम्बम (तमिल रोमांटिक ड्रामा)

स्टार कास्ट : आकाश नागराजन, जानकी श्रीनिवासन, एस. हरि कृष्ण, राजेश बाला, एम. अरुण कुमार

डायरेक्टर : के. जे. सुरेंदर

66
23 जनवरी को ये 2 ब्लॉकबस्टर फिर हो रहीं रिलीज
  • थेरी (तमिल एक्शन थ्रिलर)

स्टार कास्ट : थलापति विजय, सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्सन, नैनिका, राधिका शरतकुमार और प्रभु गणेशन

डायरेक्टर : एटली कुमार

भाषा : तमिल

  • मनकथा (तमिल एक्शन थ्रिलर)

स्टार कास्ट : अजीत कुमार, अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, लक्ष्मी राय, अंजलि, एंड्रिया, वैभव और अश्विन काकूमनु

डायरेक्टर : वेंकट प्रभु

भाषा : तमिल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories