
सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस मूवी ने इंडिया में महज 6 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फैन्स उनकी फिल्म देखने के लिए दीवाने हो रहे हैं। मूवी की एडवांस बुकिंग भी शानदार हो रही है। इसी बीच उनकी दो फिल्में चर्चा में आ गईं हैं। इन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये डिब्बा हो गई हैं। बताया जा रहा है कि एक तो लगभग आधी बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसे भी बंद कर दिया गया है। ऐसा क्यों हुआ, आइए जानते हैं इनके बारे में...
बॉर्डर 2 की रिलीज के साथ सनी देओल छाए हुए है। उनकी इस नई मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच सनी दो 2 फिल्मों को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी फिल्में बाप और जन्मभूमि को डिब्बा बंद कर दिया गया है। इन दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब ये सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाएंगी। फिल्म बाप की बात करें तो ये एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स थे। इस फिल्म का अनाउंसमेंट जोर-शोर से हुआ थी और शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन बीच में ही इसे रोक दिया गया। वहीं, फिल्म जन्मभूमि का बात करें तो एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सनी के साथ संजय दत्त थे। इस फिल्म की आधी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन कुछ कारणों से ये पूरी नहीं हो पाई और इसे भी बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मूवी की वजह से सनी और मेकर्स में अनबन हो गई थी। सामने आ रही रिपोर्टस की मानें तो इन दोनों फिल्मों पर मेकर्स ने 200 करोड़ का दांव लगाया था और अब मूवी बंद होने की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें... Border 2 के बाद जनवरी में आएंगी ये 4 बॉलीवुड फिल्में, किसे देखने की सबसे ज्यादा बेताबी?
सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म बॉर्डर 2 गदर मचा रही है। इस मूवी के अलावा वे डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के दोनों पार्ट में नजर आएंगे। ये फिल्में 2026 और 2027 की दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसके साथ वे जाट 2, गदर 3, बॉर्डर 3, लाहौर 1947 में नजर आएंगे। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि वे एक्शन-थ्रिलर एंटनी में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें... Border 2 Day 6 Collection: सनी देओल को जोरदार झटका, चौंकाने वाली है बुधवार की कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।