Cannes 2022 : डिनर में पहुंचते ही दीपिका पादुकोण पर फोकस हुए कैमरे, स्टाइलिश आउटफिट ने लूट ली महफिल

दीपिका इस आयोजन से लगातार अपनी शानदार पिक्स अपलोड कर रहीं हैं। अभिनेत्री ने एक और हाई-फ़ैशन लुक दिखाया है, दीपिका का ये लुक फॉर्मल डिनर के पहले का है। एक्ट्रेस ने एक नुकीले जैकेट आउटफिट को चुना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया के सबसे प्रमुख फिल्म समारोहों में से एक, कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई को शुरू हुआ।  बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा स्टार दीपिका पादुकोण इस समारोह के रेड कार्पेट पर सनसनी बनी हुई हैं।  इस बार, वह एक जूरी मेंबर के रूप में प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में हिस्सा बनी हैं । दीपिका इस आयोजन से लगातार अपनी शानदार पिक्स अपलोड कर रहीं हैं। अभिनेत्री ने एक और हाई-फ़ैशन लुक दिखाया है, दीपिका का ये लुक फॉर्मल डिनर के पहले का है। 

दीपिका पादुकोण का डिनर लुक
दीपिका ने 75वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान वैनिटी फेयर x लुइस वुइटन डिनर ( Vanity Fair x Louis Vuitton dinner) में शिरकत की है, इस  डिनर लुक के लिए, एक्ट्रेस ने एक नुकीले जैकेट आउटफिट को चुना है। वो इसमें बहुत ही कूल और स्टाइलिश लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को नी-हाई बूट्स और स्लिंग बैग से पूरा किया। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने 'लेस इज मोर' की कहावत के मुताबिक इसे कम से कम रखा है। हालांकि उनके बाल और मेकअप भी मुख्य फोकस पॉइंट पर थे। कैमरों के लिए पोज़ देते हुए उसने अपनी शानदार मुस्कान भी बिखेरी।

Latest Videos

दीपिका पादुकोण ने जूरी मेंबर बनने की बात कही
इससे पहले, दीपिका पादुकोण ने कान्स 2022 में जूरी मेंबर होने के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था कि वे इसके लिए बहुत थैंकफुल हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए अपने इंटरव्यु में, दीपिका ने कहा, "ऐसा लगता है कि आखिरकार अब ऐसा हो रहा है। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगता है, इसमें अपना समय लगा। हमें इस जगह तक पहुंचाने के लिए कई जनरेशन ने काम किया है।

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में
इस बीच,  दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन  पठान में नजर आएंगी । सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। ये मूवी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में दीपिका पहली बार ऋतिक रोशन के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगी।  दीपिका 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास के साथ, द इंटर्न की बॉलीवुड रीमेक, में भी दिखाई देंगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM