
एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone struggles her elaborate gown : दीपिका पादुकोण मंगलवार को नारंगी रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर चलीं, लेकिन उन्हें अपनी ट्रेन से से ही जूझते हुए देखा गया, इस आउटफिट ने उन्हें ऊप्स मूवमेंट का भी शिकार बना दिया, इस ड्रेस के साथ उनका एक-एक कदम चलना मुश्कल हो रहा था।
रेड कार्पेट पर काफी टेंस दिखीं दीपिका
दीपिका पादुकोण इस सीजन में कान फिल्म समारोह ( Cannes Film Festival) में जूरी मेंबर हैं, इस पूरे समारोह में दीपिका बेहद कंफर्टेबल नज़र आई हैं, उनमें में गज़ब का उत्साह भी देखा गया है। अभी तक एक भी मौका ऐसा नहीं आया था जब वो नर्वस दिखीं हो, लेकिन मंगलवार शाम को वो रेड कार्पेट पर काफी टेंस दिखीं।
गाउन के ट्रेन ने किया हलाकान
मंगलवार को एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपनी ड्रेस के साथ मुश्किलों में घिर गईं, वह एक ट्रेन के साथ एक elaborate orange gown में कार्यक्रम में पहुंची थी, वहीं उनकी ये ट्रेन के उनके रास्ते में कई बार अड़चने डालती हुई दिखी, उन्हें फिगर-हगिंग पीस में चलने के लिए कई टेंस होते देखा गया।
फिल्म L'innocent की स्क्रीनिंग में शामिल होने के दौरान दीपिका ने अपने साथी जूरी सदस्यों के साथ पोज दिए। दीपिका की पोशाक उनकी बैक साइड में प्लीटेड कपड़े के एक लंबे ट्रेन के साथ चल रही थी। लेकिन ये ट्रेन बार-बार उनके पैरों में फंस रही थी। हर बार जब वह थोड़ा चलती, तो वह झुकी हुई ट्रेन को अपनी तरफ से पीछे की तरफ करने की कोशिश करती दिखीं
दीपिका की बदल गई चाल
इस दौरान वह काफी अजीबोगरीब तरीके से चलती भी दिखीं, इस ड्रेस ने उन्हें आसानी से सीढ़ियां भी नहीं चढ़ने दिया। हालांकि बीच में यहां मौजूद स्टाफ ने उनकी मदद भी की, लेकिन इस टेंशन की वजह से दीपिका के चेहरे का रंग बदलते भी देखा गया ।
इंस्टा पर रणवीर ने किया जबरदस्त कॉमेन्ट
वहीं दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लुक की तस्वीरें भी शेयर कीं हैं, जिसपर उनके पति रणवीर सिंह ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने कॉमेन्ट किया है कि “This is everything!”, रणवीर ने heart emoticon भी लगाया है। वहीं नेहा धूपिया ने भी उन्हें "stunning" कहा है।
ये भी पढ़ें-
अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए
Bigg Boss 16: इतने महीने करें इंतजार फिर लें सलमान खान के सबसे विवादित शो का मजा, जल्द होगा शुरू
करन जौहर ने दिखाया अपने कपड़ों का भंडार तो लगा झटका, एक बोला- इतने तो हमारी दुकान में भी नहीं
बदला अनुष्का शर्मा के चेहरे का रंग, सेल्फी शेयर कर बताई वजह तो पति विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।