रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह सीक्वल 'धुरंधर : द रिवेंज' नाम से रिलीज होगी। इसका ट्रेलर 23 जनवरी को आ रहा है। उससे पहले पढ़िए 'धुरंधर' के धांसू डायलॉग्स…
मुझसे जो वादा किया गया है, अगर उसे भूलने की गुस्ताखी की तो एक बात याद रखना…रहमान डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाईनुमा होती है।
25
'धुरंधर' में रणवीर सिंह के डायलॉग्स
घायल हूं, इसलिए घातक हूं।
अगर तुम लोगों के पटाखे ख़त्म हो गए तो मैं धमाका शुरू करूं।
सियासत में बड़ा कारनामा करना हो तो ऐसे दौलतमंदों से दोस्ती बनाए रखनी चाहिए… खून बहाकर आप ल्यारी के तख्त तक ही पहुंच सकते हैं…चांद तक पहुंचना है तो अपना जलवा अमीरों में बिखेरना पड़ेगा।
अगर मेरे साथ दगाबाजी की ना...तो मारने से पहले तुझे रं*वा बना दूंगा।
चिंगारी लगाकर तुझे ये लगा तूने आग पर काबू पा लिया....ये गलतफहमी मत पालना...यहां बारूद का ढेर बहता है तुझ जैसों को राख करने के लिए।
45
'धुरंधर' में आर.माधवन के डायलॉग्स
किस्मत की सबसे खूबसूरत आदत पता है क्या है....वो वक्त आने पे बदलती ज़रूर है।
बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, 'पड़ोस में रहते हैं, ** भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो'....बिगाड़ने का वक्त आ गया है।
मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना ज़रूरी है...We Must Infitrate the very close of terrorism in pakistan (हमें पाकिस्तान में आतंकवाद के बहुत करीब घुसपैठ करनी होगी।)....ताकि वो भारत के खिलाफ अगर नींद में भी सोचें न तो उनके ख्वाब में भी हम बैठे नज़र आने चाहिए।
हिंदुस्तानियों का सबसे बड़ा दुश्मन हिंदुस्तानी ही है, पाकिस्तान तो दूसरे नंबर पर आता है।
अगर शैतान को मारना है तो चिराग तो घिसना ही पड़ेगा, लगता है अब जिन को आजाद करना पड़ेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।