
रणवीर सिंह इन दिनों अपने करियर के शानदार दौर में चल रहे हैं। उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसी सफलता के बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के दूसरे पार्ट ‘धुरंधर: द रिवेंज’ का नया पोस्टर तेजी से वायरल हो गया। पोस्टर में रणवीर सिंह को दो अलग-अलग किरदारों हमजा अली और जसकीरत सिंह रांगी के रूप में दिखाया गया है, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ादिया है।
‘धुरंधर : द रिवेंज’ के पोस्टर का कॉन्सेप्ट मिरर इमेज स्टाइल में तैयार किया गया है, जहां दोनों किरदारों की पर्सनैलिटी का फर्क साफ दिखाई देता है। एक लुक काफी इंटेंस और एंग्री टोन लिए हुए है, जबकि दूसरा ज्यादा शांत, स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आता है। डार्क शेड्स और सिनेमैटिक ट्रीटमेंट इस बात की ओर इशारा करते हैं कि सीक्वल की कहानी इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट और गहराई से भरी हो सकती है।
पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई। फैंस रणवीर सिंह के इन दोनों अवतारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कहानी को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कई यूज़र्स ने इसे ऑफिशियल पोस्टर समझ लिया और फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि बाद में साफ हुआ कि यह पोस्टर फैन-मेड है और इसे आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद जिस तरह का रिस्पॉन्स इसे मिला है, वह साफ दर्शाता है कि दर्शकों में धुरंधर फ्रेंचाइज़ और रणवीर सिंह को लेकर जबरदस्त दीवानगी है।
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ दुनियाभर में 1350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। भारत में इसकी कमाई का आंकड़ा 900 करोड़ के करीब पहुंच गया है। आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म का दूसरा पार्ट ‘धुरंधर : द रिवेंज’ 19 मार्च 2017 को रिलीज होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।