रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के आगे प्रभास की हालिया रिलीज मूवी 'द राजा साब' धुआं-धुआं हो गई है। जी हां, आलम यह है कि 'धुरंधर' ने 45वें दिन जितनी कमाई की, 'द राजा साब' उसकी लगभग आधी कमाई 10वें दिन कर पाई है। जानिए दोनों फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ…
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक़, आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने 45वें दिन यानी 7वें रविवार लगभग 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन 879.75 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
25
The Raja Saab Day 10 Collection
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' का दूसरे हफ्ते में ही बुरा हाल है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म ने 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को लगभग 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की 10 दिन की कमाई लगभग 139.25 करोड़ रुपए हो गया है।
'धुरंधर' का 7वां वीकेंड Vs 'द राजा साब' का दूसरा वीकेंड
अगर वीकेंड की बात करें तो 'धुरंधर' ने 7वें वीकेंड में 9.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसमें 7वें शुक्रवार से लेकर 7वें रविवार तक कमाई क्रमशः 2.10 करोड़ रुपए, 3.60 करोड़ रुपए और 4.25 करोड़ रुपए शामिल है। वहीं 'द राजा साब' ने दूसरे वीकेंड में करीब 9 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे शुक्रवार से दूसरे रविवार तक इसने क्रमशः 3.5 करोड़ रुपए, 3 करोड़ रुपए और 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
45
धुरंधर Vs द राजा साब का बजट?
अगर बजट की बात करें तो मारुति दासारी के निर्देशन में बनी 'द राजा साब' का निर्माण आदित्य धर डायरेक्टेड 'धुरंधर' से मोटी रकम में हुई है। स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' का बजट जहां लगभग 225 करोड़ रुपए है तो वहीं हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब' का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।
'धुरंधर' Vs 'द राजा साब : दोनों में संजय दत्त का अहम् रोल
25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' और 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई 'द राजा साब' में कॉमन चीज़ यह है कि दोनों ही मूवीज में संजय दत्त ने अहम् भूमिका निभाई है। 'धुरंधर' में संजय दत्त ने पाकिस्तान के एसपी चौधरी असलम का रोल निभाया है तो वहीं 'द राजा साब' में वे प्रभास के दादा के रोल में नज़र आ रहे हैं, जो कि तांत्रिक है। बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो 'धुरंधर' में रणवीर सिंह और संजय दत्त के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकारों ने काम किया है। वहीं, 'द राजा साब' में प्रभास और संजय दत्त के अलावा ज़रीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।