Disha Patani को फिर हुआ प्यार? क्या 5 साल छोटे इस सिंगर को कर रहीं डेट

Published : Jan 13, 2026, 08:34 AM ISTUpdated : Jan 13, 2026, 11:42 AM IST

दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कभी टाइगर श्रॉफ संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं दिशा अब खुद से 5 साल छोटे एक सिंगर को डेट कर रही हैं। ये कयास दोनों के हालिया अपीयरेंस को देखकर लगाए जा रहे हैं।

PREV
15
क्या पंजाबी सिंगर तलविंदर पर आया दिशा पाटनी का दिल?

33 साल की दिशा पाटनी का नाम पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, हाल ही में दिशा और तलविंदर को मुंबई और उदयपुर एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। वे वहां कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय और उनके पति सूरज नाम्बियार भी थे।

25
तलविंदर को मदद करती दिखीं दिशा पाटनी

दिशा पाटनी और तलविंदर को मुंबई एयरपोर्ट में साथ एंटर होते देखा गया था। इस दौरान दिशा सिंगर को उनका बोर्डिंग पास दिलाने में मदद करती दिखी थीं। मास्क लगाए तलविंदर ने CISF ऑफिसर को चेहरा दिखाकर एयरपोर्ट में एंट्री ली थी। हालांकि, कोई और उनका चेहरा नहीं देख सका।

35
पैपराजी को साथ पोज देने से बचते रहे दिशा-तलविंदर

उदयपुर एयरपोर्ट पर दिशा पाटनी और तलविंदर साथ में लैंड हुए। लेकिन वहां से बाहर निकलते वक्त तलविंदर आगे चल रहे थे और दिशा उनसे कुछ कदम पीछे थीं, ताकि पैपराजी उनकी साथ में तस्वीरें ना ले सकें। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद तलविंदर दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय से गले भी मिले। इन सारे घटनाक्रम के मद्देनज़र दिशा और तलविंदर का नाम साथ जोड़ा रहा है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

45
गोवा में मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दी थीं दिशा पाटनी

कुछ दिनों पहले दिशा पाटनी अरशद वारसी के साथ गोवा में थीं। इस दौरान उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ कार में देखा गया था। उस वक्त भी लोगों ने कयास लगाए थे कि वे मिस्ट्रीमैन तलविंदर ही थे। लेकिन पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी।

55
कौन हैं पंजाबी सिंगर तलविंदर?

तलविंदर का पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है। वे पंजाबी सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। 28 साल के तलविंदर का चेहरा पब्लिकली आज तक किसी ने नहीं देखा। क्योंकि वे अपने चेहरे पर पेंट या फिर मास्क का इस्तेमाल कर इसे छुपाते हैं। उनकी मानें तो वे अपनी पर्सनल और पब्लिक लाइफ को अलग रखने के लिए ऐसा करते हैं। कई पंजाबी गानों के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में  'गल्लां' और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में 'तेनू ज़्यादा मोहब्बत' जैसे गानों को आवाज़ दी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories