दो साल बाद मिली 'Djinn' को रिलीज की अनुमति, इस वजह से विवाद में फंसी थी धांसू फिल्म

Published : May 11, 2022, 03:04 PM ISTUpdated : May 11, 2022, 03:24 PM IST
दो साल बाद मिली 'Djinn' को रिलीज की अनुमति, इस वजह से विवाद में फंसी  थी धांसू फिल्म

सार

साल 2020 में  जब ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने फिल्म के निर्माता, स्ट्रेट लाइन सिनेमाज के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया तो लोगों फिल्म की रिलीज के लिए रोड ब्लॉक कर दिया था। इस दावे में ब्याज के साथ 1.27 करोड़ रुपये की बकाया राशि का निपटान करने की मांग की गई थी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Djinn got permission to release after two years  : मद्रास उच्च न्यायालय ( Madras High Court) ने मलयालम फिल्म जिन्न ( Malayalam movie 'Djinn') की रिलीज की अनुमति दे दी है, ये फिल्म पिछले दो साल से कानूनी पचड़े में उलझी हुई थी। इस फिल्म को तय बैंक में 50 लाख रुपये डिपॉजिट करने और सूट के दावे की शेष राशि के लिए बैंक गारंटी प्रस्तुत करने की शर्त के साथ रिलीज करने की अनुमति दी गई है। 

दर्शकों को है लंबे समय से Djinn मूवी का  इंतजार
साल 2020 में  जब ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने फिल्म के निर्माता, स्ट्रेट लाइन सिनेमाज के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया तो लोगों फिल्म की रिलीज के लिए रोड ब्लॉक कर दिया था। इस दावे में ब्याज के साथ 1.27 करोड़ रुपये की बकाया राशि का निपटान करने की मांग की गई थी। केस में इस बात का दावा किया है कि केरल के कैथी ( Kaithi in Kerala ) में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए 2019 के समझौते के तहत राशि देय थी।

एस्क्रो समझौते का पालन करेंगे पक्ष-विपक्ष
न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति ( Justice Senthilkumar Ramamoorthy ) ने 3 मार्च, 2022 को दोनों पक्षों को एस्क्रो समझौते ( escrow agreement) के तहत शर्ते पूरी करने का आदेश दिया था । स्ट्रेट लाइन सिनेमाज ( Straight Line Cinemas ) को फिल्म के संबंध में प्राप्त सभी धन एस्क्रो खाते में भेजने का आदेश दिया था। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने आदेश को चुनौती दी थी और इसके खिलाफ अपील दायर की थी।

9 मई 2022 को रिलीज हुआ ट्रेलर, दर्शकोे में बढ़ी उत्सुकता
इस मूवी का ट्रेलर 9 मई 2022 को रिलीज किया जा चुका है। इसमें बहुत ही रहस्मय कथानाक नजर आ  रहा है। इसमें लीड किरदार अज्ञात शक्तियां हैं। जब भी वो मूंछ उमेठता  है। कुछ विशेष घटित होने के संकेत की तरह दिखाया गया है।   फिल्म में महिला किरदार अपने इस पति से हमेशा खौफ में रहती है। ऐसा लगता है मानों उसे इसकी सभी शक्तियों के बार में जानकारी है।  दर्सकों को इस फिल्म  के लिए बड़ी उत्सुकता है। 
 

ये भी पढ़ें
20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2025 के 6 धुरंधर डायरेक्टर, एक की फिल्म 1000Cr+ तो एक की मूवी को हुआ 915% प्रॉफिट
2025 का सबसे महंगा एक्टर, वसूली इतनी फीस कि 'धुरंधर' की वर्ल्डवाइड कमाई भी इससे कम!