2025 में बॉक्स ऑफिस पर वैसे तो कई फ़िल्में रिलीज होंगी। कई क्लैश भी देखने को मिलेंगे। लेकिन जब बॉलीवुड बनाम साउथ इंडियन सिनेमा की टक्कर होती है तो मुकाबला दिचास्प हो जाता है। अभी तक की जानकारी के हिसाब से 2026 में ऐसे मौके 6 बार देखने को मिलेंगे।
दोनों ही फ़िल्में 9 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। इनमें 'जन नेता' थलापति विजय की पैन इंडिया तमिल एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन एच. विनोद ने किया है। वहीं 'किस किसको प्यार करूं 2' बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म है। कपिल शर्मा स्टारर और अनुकल्प गोस्वामी निर्देशित यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज की जा चुकी है। लेकिन 'धुरंधर' की आंधी में बॉक्स ऑफिस पर इसके परखच्चे उड़ गए और मेकर्स ने इसे 9 जनवरी को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है।
26
धुरंधर 2 Vs टॉक्सिक Vs डकैत : अ लव स्टोरी
यह संभवतः 2026 की सबसे बड़ी टक्कर है। 'धुरंधर 2' रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर निर्देशन बॉलीवुड की स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका पहला पार्ट अभी सिनेमाघरों में चल रहा है और वर्ल्डवाइड 1170 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुका है। 9 मार्च को 'धुरंधर 2' आ रही है। इसी रोज़ यश स्टारर पीरियड गैंगस्टर ड्रामा 'टॉक्सिक : द फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' रिलीज हो रही है। इस कन्नड़ पैन इंडिया फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं। इसी तारीख को अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'डकैत : अ लव स्टोरी' रिलीज होगी। इस पैन इंडिया फिल्म को शेनिल देव ने डायरेक्ट किया है।
36
राजा शिवाजी Vs G2
1 मई को रितेश देशमुख के निर्देशन में बनी और उन्हीं के लीड रोल वाली मराठी-हिंदी हिस्टोरिकल ड्रामा 'राजा शिवाजी' रिलीज होगी। इसी रोज अदिवी शेष स्टारर तेलुगु पैन इंडिया स्पाय एक्शन ड्रामा गुडआचारी (G2) भी रिलीज हो रही है, जिसे विनय कुमार सिरिगिनीडी ने डायरेक्ट किया है।
46
कॉकटेल 2 Vs जेलर 2
11 जून 2026 को शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन स्टारर बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कॉकटेल 2' रिलीज हो रही है, जिसे होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है। इसके ठीक एक दिन बाद 12 जून 2026 को तमिल की पैन इंडिया एक्शन ड्रामा 'जेलर 2' रिलीज हो रही है। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार हैं।
56
लव एंड वॉर Vs नागजिला Vs फौजी
14 अगस्त 2026 को दो बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें संजय लीला भंसाली निर्देशित रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'लव एंड वॉर' है, जिसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। दूसरी मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित सुपरनेचुरल हाई फंतासी कॉमेडी ड्रामा 'नागजिला : नागलोक का पहला कांड' है, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। इन दोनों फिल्मों से टकराने दूसरे ही दिन 15 अगस्त 2026 को तेलुगु की एक्शन ड्रामा 'फौजी' आ रही है, जिसमें प्रभास का लीड रोल है और हनु राघवपुड़ी ने इसे डायरेक्ट किया है।
66
दृश्यम 3 Vs दृश्यम 3
2 अक्टूबर 2026 वो तारीख है, जब इतिहास में पहली बार एक ही नाम की दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं। इनमें एक अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की तीसरी क़िस्त है, जिसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, दूसरी इसी फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल मलयालम वर्जन 'दृश्यम' का तीसरा पार्ट है, जिसमें मोहनलाल का लीड रोल है और जीतू जोसेफ ने इसे डायरेक्ट किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।