अभिनेत्री रन्या राव का बड़ा कबूलनामा, कोर्ट से कहा-हवाला के पैसों से खरीदती थी सोना

कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव (Ranya Rao) ने कोर्ट में कबूल किया कि वह गोल्ड खरीदने के लिए हवाला (Hawala Money) का इस्तेमाल करती थीं। 27 मार्च को कोर्ट उनकी जमानत पर फैसला सुनाएगा।

 

Actress Ranya Rao confession: गोल्ड स्मगलिंग केस में अरेस्ट कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव ने बड़ा खुलासा किया है। जमानत के लिए कोर्ट में मौजूद रन्या राव ने स्वीकार कर लिया कि वह सोना खरीदने के लिए हवाला के पैसों का इस्तेमाल करती थी। यह कबूलनामा जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की है। कोर्ट को रन्या राव ने बताया कि सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर किए थे। रन्या को जमानत दी जाए या नहीं, कोर्ट ने सुनवाई इस पर पूरी कर ली है, 27 मार्च को इस पर अपना निर्णय सुनाएगा।

डीआरआई की वकील मधु राव ने कोर्ट के सामने बहस के दौरान यह बताया कि आरोपी रन्या राव ने अनौपचारिक तरीके से वित्तीय लेनदेन की बात स्वीकार कर ली है।

Latest Videos

27 को कोर्ट जमानत पर सुनाएगा फैसला

रन्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई पूरी कर ली। कोर्ट ने बताया कि 27 मार्च को वह इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा।

क्या है रन्या राव की गिरफ्तारी का मामला?

अभिनेत्री रन्या राव को बीते दिनों बेंगलुरू के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया था। डीआरआाई ने रन्या राव को अरेस्ट कर कथित तौर पर यह दावा किया था कि उनके पास से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें मिली है जिसे जब्त कर लिया गया है। इस अरेस्ट के बाद डीआरआई ने रन्या के घर रेड कर करोड़ों रुपये की ज्वेलरी, सोना और 2.67 करोड़ रुपये करेंसी बरामद किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे