
actress ranya rao gold smuggling : एक्ट्रेस रान्या राव - बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी करते पकड़े गए एक सीनियर आईपीएस अधिकारी की बेटी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद कई राज पर से पर्दा हटाया है। उसने कस्टम अधिकारियों को बताया है कि उसके कब्जे से 17 गोल्ड रॉड की जब्ती की गई है।
एक साल में 27 बार दुबई गई रान्या राव
एक्ट्रेस रान्या राव ने अपने बयान में अपनी इंटरनेशनल जर्नी की डिटेल भी शेयर की है। इसमें मिडिल ईस्ट, अमेरिका, यूरोप और दुबई जैसे देशों की यात्रा शामिल हैं। इससे पहले पता चला था कि पिछले साल उसने दुबई के लिए 27 बार फ्लाइट पकड़ी थी।
रान्या राव को कस्टम ऑफीसर ने अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। पूछताछ में रान्या ने बताया कि वह अपनी बॉडी के कई हिस्सों, थाई और कमर पर टेप लगाकर गोल्ड रॉड को छिपाती थी। इसके लिए उन्होंने अपनी जैकेट को भी मॉडिफाइ कराया हुआ था। वो रिस्ट बेल्ट का भी य़ूज सोना छिपाने के लिए करती थी।
DGP ने संलिप्तता से किया इंकार
कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक ( Director General of Police, Karnataka State Police Housing Corporation) रामचंद्र राव जो कि सान्या राव के सौतेले पिता है, उन्होंने इस क्राइम में शामिल होने से इंकार किया है। राव के मुताबिक वे अपनी बेटी के इस गंभीर अपराध में शामिल होने से वह "shocked and disheartened" हैं।