Ranya Rao Gold Smuggling Case: साल में 27 बार गई दुबई, ऐसे छिपाया 14.56 CR का गोल्ड

Published : Mar 07, 2025, 11:17 AM ISTUpdated : Mar 07, 2025, 11:33 AM IST
Kannada actor Ranya Rao

सार

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी में पकड़ी गईं एक्ट्रेस रान्या राव ने कई राज़ खोले हैं। 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार रान्या ने अपनी यात्राओं और कनेक्शन का खुलासा किया है।

actress ranya rao gold smuggling : एक्ट्रेस रान्या राव - बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी करते पकड़े गए एक सीनियर आईपीएस अधिकारी की बेटी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद कई राज पर से पर्दा हटाया है। उसने कस्टम अधिकारियों को बताया है कि उसके कब्जे से 17 गोल्ड रॉड की जब्ती की गई है।

एक साल में 27 बार दुबई गई रान्या राव
एक्ट्रेस रान्या राव ने अपने बयान में अपनी इंटरनेशनल जर्नी की डिटेल भी शेयर की है। इसमें मिडिल ईस्ट, अमेरिका, यूरोप और दुबई जैसे देशों की यात्रा शामिल हैं। इससे पहले पता चला था कि पिछले साल उसने दुबई के लिए 27 बार फ्लाइट पकड़ी थी।

रान्या राव से हुई 14 .56 करोड़ रुपए के सोने की जब्ती

एक्ट्रेस सान्या राव को सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( Kempegowda International Airport ) पर 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो हाल के दिनों में सबसे बड़ी गोल्ड जब्ती में से एक है।

गोल्ड छिपाने के लिए आजमाई कई तरकीबें

रान्या राव को कस्टम ऑफीसर ने अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। पूछताछ में रान्या ने बताया कि वह अपनी बॉडी के कई हिस्सों, थाई और कमर पर टेप लगाकर गोल्ड रॉड को छिपाती थी। इसके लिए उन्होंने अपनी जैकेट को भी मॉडिफाइ कराया हुआ था। वो रिस्ट बेल्ट का भी य़ूज सोना छिपाने के लिए करती थी।

DGP  ने संलिप्तता से किया इंकार

कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक ( Director General of Police, Karnataka State Police Housing Corporation) रामचंद्र राव जो कि सान्या राव के सौतेले पिता है, उन्होंने इस क्राइम में शामिल होने से इंकार किया है। राव के मुताबिक वे अपनी बेटी के इस गंभीर अपराध में शामिल होने से वह "shocked and disheartened" हैं।
 

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह