आयशा शर्मा मुंबई के एक स्पॉट पर साइकिल की राइड करती हुई नज़र आई हैं। इस दौरान उन्होंने साइकिल रोकने के लिए ब्रेक की बजाए दोनों पैरों को नीचे करके साइकिल रोकने की कोशिश की । देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ayesha Sharma came out on a bicycle wearing a short pant । आयशा शर्मा मुंबई के एक स्पॉट पर साइकिल की राइड करती हुई नज़र आई हैं। छोटा सा पैंट और ऑफ शोल्डर टी शर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट शूज का ऑप्शन चुना था । इस दौरान उन्होंने साइकिल रोकने के लिए ब्रेक की बजाए दोनों पैरो को नीचे करके साइकिल रोकने की कोशिश की । देखें वीडियो...
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा शर्मा ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था । आयशा ने लैक्मे और पेप्सी सहित कई पॉप्युलर कंपनियों और ब्रांडों को प्रमोट किया है। वे टीवी ऐड का भी नामचीन चेहरा हैं । एक्ट्रेस ने साल 2016 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल्स में अपनी स्टनिंग पिक्स के जरिए सुर्खियां बटोरी थी । साल 2018 में जॉन अब्राहिम के साथ वे हिंदी मूवी सत्यमेव जयते में भी दिखाई दी थी ।