Ambani wedding में Ananya Panday दिखी इस मिस्ट्री मैन के साथ, बॉलीवुड से नहीं ये हैडसम हंक

Published : Jul 13, 2024, 08:04 PM ISTUpdated : Jul 13, 2024, 08:05 PM IST
ananya panday

सार

ananya panday spotted with mystery man : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या पांडे के साथ दिखे मिस्ट्री मैन को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है। फैंस और इंटरनेट यूजर्स इस नए शख्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ( Anant Ambani and Radhika Merchant ) में अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) ने योल ड्रेस में बहद अट्रेक्टिव लुक दिखाया था । पार्टी में अनन्या के एक्स बॉय फ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को फैंस मिस कर रहे थे। हालांकि इस पार्टी में एक्ट्रेस एक मिस्ट्री बॉय के साथ नज़़र आई है। इसके बाद इंटरनेट पर एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।

अनंत अंबानी की बारात में दिखा मिस्ट्री मैन

आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच, अब अनन्या पांडे एक अंजान शख्स के साथ नजर आई हैं। इंटरनेट यूजर्स ने आशंका जताई है कि अनन्या को नया प्यार मिल गया है । 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या पांडे को एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया था। इसकी कई तस्वीरें औऱ वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं । अनंत अंबानी की बारात में की तस्वीरें अब पूरे इंटरनेट पर मौजूद हैं, उसमें अनन्या पांडे एक फॉर्नर शख्स के साथ नज़र आ रही हैं। जो उनके बेहद करीब से पकड़ा हुए है। इस पिक्स में अनन्या पांडे मुस्कुरा रही हैं ।

Reddit यूजर्स ने बताया अनन्या का मिस्ट्री मैन से कनेक्शन

तस्वीरें Reddit पर वायरल हुई थी। इसके तत्काल बाद लोगों ने इस शख्स की पतासाजी शुरु कर दी। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने इस शख्स को वॉकर ब्लैंको बताया है। जो वंतारा का कर्मचारी है । दरअसल एक Redditor ने इंस्टाग्राम पर वॉकर को फॉलो करते हुए अनन्या का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “मुझे लगता है कि यह वही लड़का है जो वंतारा के लिए काम करता है! हालाँकि, यह साफ नहीं है कि तस्वीर में दिख रहा आदमी एक्चुअल में कौन है।
 

 

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का हुआ ब्रेकअप

हाल ही में ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आदित्य और अनन्या पांडे इस साल मार्च में सेप्रेट हो गए थे । वहीं दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!