ए आर रहमान ( AR Rahman ) ने Asianet ने बात करते हुए अपनी आगामी प्रोजेक्ट पर बात की है। उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में वापसी पर खुशी जताई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, AR Rahman had an exclusive Interview with Asianet । पूरी दुनिया में अपने संगीत का लोहा मनवा चुके एआर रहमान AR Rahman )ने हाल ही में एशियानेट के साथ एक्सक्लूसिव बात की । इस दौरान सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर ने कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी । ले मस्क के डायरेक्टर अब एक ब्रेक के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं।
ए आर रहमान ने इस मामले में कहा- कई साल पहले उन्होंने ये फिल्म ( मलयालम) साइन की थी। वे इस इंडस्ट्री का बहुत सम्मान करते हैं। ले मस्क फिल्म के डायरेक्टर ने म्यूजिक के बारे में विचार रखते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा और संगीत को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। रहमान ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है। देखें वीडियो