मलाइका अरोड़ा अपने क्यूट डॉगी के साथ स्पॉट हुईं । वे उसे पूरी दुलार के साथ ले जाती दिखीं। मलाइका अपनी लग्जरी कार की बैक सीट पर कुत्ते को के साथ रवाना हुईं। वहीं एक्टर हिमांश कोहली भी अपने प्यारे कुत्ते को तफरी कराने के लिए लग्जरी कार में ले गए ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora and Himansh Kohli took their dog for a walk । बॉलीवुड के कई बड़े स्टार डॉगी से बड़ा लगाव रखते हैं । इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा और टीवी स्टार हिमांश कोहली भी शामिल होते हैं । दोनों ही सेलेब्रिटी अपने पैट को बहुत प्यार करते हैं। उनकी केयर करते हैं, रोजाना घुमाने भी ले जाते हैं । हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने क्यूट डॉगी के साथ स्पॉट हुईं । वे उसे पूरी दुलार के साथ ले जाती दिखीं। मलाइका अपनी लग्जरी कार की बैक सीट पर कुत्ते को के साथ रवाना हुईं।
टीवी एक्टर और आरजे हिमांश कोहली एनिमल लवर्स हैं । उन्होंने अपने घर में कई कुत्ते और मछलियां हुई पाली हुई हैं। वे अक्सर अपने पैट को घुमाने के लिए निकलते हैं। हाल ही में उन्हें अपने डॉगी के साथ स्पॉट किया गया । उनका कुत्ता लग्जरी एसयूवी में लाया गया था। इसके बाद वे उसे दिखते ही किस करने लगे । इसके बाद हिमांश अपने प्यारे कुत्ते को तफरी कराने के लिए ले गए। देखें वीडियो...