WPL 2025 में अयुष्मान का धमाकेदार प्रदर्शन! क्या था खास?

Published : Feb 15, 2025, 09:24 AM IST
Ayushmann-Khurrana-performance-at-inauguration-of-WPL-2025

सार

अयुष्मान खुराना ने WPL 2025 के उद्घाटन समारोह में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। 14 फरवरी को हुए इस इवेंट में अयुष्मान ही एकमात्र सेलेब्रिटी परफॉर्मर थे। उनके गानों ने दर्शकों को WPL के लिए और भी उत्साहित कर दिया।

बॉलीवुड सुपरस्टार अयुष्मान खुराना ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। 14 फरवरी को हुए इस भव्य इवेंट में अयुष्मान ही एकमात्र सेलेब्रिटी थे जिन्होंने परफॉर्म किया।

WPL की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से हुई, जो शुक्रवार, 14 फरवरी को खेला गया।

एक सूत्र के मुताबिक, "दुनियाभर के दर्शक और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मौजूद फैंस अयुष्मान खुराना की शानदार परफॉर्मेंस का गवाह बने!"

सूत्र ने आगे कहा, "अयुष्मान के खास सॉन्ग-एंड-डांस एक्ट ने उद्घाटन समारोह का मूड सेट कर दिया और दर्शकों को WPL के लिए पूरी तरह उत्साहित कर दिया। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी सनसनी बन चुका है।"

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस