तरला मूवी की रिलीज़ से पहले हुमा कुरैशी Zee5 के इवेंट में स्पॉट हुईं हैं। इस दौरान वे ऑल ब्लैक लुक में बहद खूबसूरत दिख रहीं थी । देखें एक्ट्रेस का स्टनिंग अंदाज़...
एंटरटेनमेंट डेस्क ,Huma Qureshi shows killer looks at Zee event । हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ) की 'तरला' जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होगी । फेमस शेफ तरला दलाल की बायोपिक पर बेस्ड इस मूवी में हुमा कुरैशी एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी । पीयूष गुप्ता द्वारा डायेरक्शन में बनी इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी, रॉनी स्क्रूवाला, नीतेश तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। हुमा कुरैशी के लीड रोल वाली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मूवी की रिलीज़ से पहले हुमा कुरैशी Zee5 के इवेंट में स्पॉट हुईं हैं। इस दौरान वे ऑल ब्लैक लुक में बहद खूबसूरत दिख रहीं थी । देखें गैंग्स ऑफ वासेपुर की एक्ट्रेस का स्टनिंग अंदाज़...