हाल ही में एक्ट्रेस अवंतिका दसानी को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को देखते ही एक हाथ पीछे कर लिया । वे पूरे समय इस हाथ को छिपाने की कोशिश करती रहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी लाइम लाइट से दूर रहती हैं। वे अपनी मां की ही तरह सिंपलिसिटी को पसंद करती हैं । हाल ही में एक्ट्रेस अवंतिका दसानी को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को देखते ही एक हाथ पीछे कर लिया । वे पूरे समय इस हाथ को छिपाने की कोशिश करती रहीं। जब वे कार में बैठने लगी तब उनके हाथ में एक मोबाइल और एक और चीज थी । अब अवंतिका कैमरे की नज़र से क्या छिपाना चाहती थी। ये बात साफ नहीं हो पाई है।
अवंतिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं । अविनाश दास के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'यू शेप की गली' में वे शबनम नाम की लड़की का कैरेक्टर अदा कर रही हैं। उनके अपोजिट विवान शाह को साइन किया गया है। इस मूवी में सीनियर एक्टर जावेद जाफरी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अवंतिका दसानी मानती हैं कि उन्हें ये रोल उनकी काबिलियत के दम पर मिला है।