भोजपुरी क्वीन के नाम से फेमस नम्रता मल्ला ने कुछ मिनच पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों का दिल धड़कने लगा है। फैन्स उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी के साथ ही साउथ फिल्मों में अपने आइटम नंबर के फेमस डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला एक बार फिर चर्चा में है। नम्रता ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम एक धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनका डांस करने का कातिलाना अंदाज सभी को भा गया और फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- वाह क्या कमर है। एक अन्य ने कमेंट किया सफेद रंग आप पर सूट करता है। एक बोला- आपका फिगर शानदार है। एक ने नम्रता को होली की बधाई भी दी। एक बोला- मार डालोगी क्या। इसी तरह कुछ ने हॉट, ब्यूटीफुल और सेक्सी तक कहा। वहीं, कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर कर कमेंट्स किए।