सलमान खान के पिता ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गया बिश्नोई समाज, दे दी यह वॉर्निंग!

सलीम खान के बयान पर बिश्नोई समाज भड़का, कहा- खान परिवार का दूसरा अपराध। सलमान को माफ़ी मांगने की सलाह, फिरौती वाले दावों पर भी आपत्ति।

Gagan Gurjar | Published : Oct 19, 2024 7:52 AM IST / Updated: Oct 19 2024, 01:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे के बचाव में ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिश्नोई समाज उन पर भड़क गया है। उन्होंने सलीम को वार्निंग दी है कि वे भगवान और बिश्नोई समाज से माफी मांगे। दरअसल, शुक्रवार को एक न्यूज चैनल के स्पेशल पॉडकास्ट में सलीम खान उनके बेटे और उन्हें मिल रहीं जान से मारने की धमकियों पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सलमान पर लगे काले हिरण के शिकार के आरोपों को गलत बताया और लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को एक्सटॉर्शन का केस बता दिया, जो बिश्नोई समाज को खटक गया है।

सलीम खान पर जमकर भड़का बिश्नोई समाज

Latest Videos

बिश्नोई समाज की ओर से बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुढ़िया ने अपनी बात रखी और सलीम खान पर जमकर भड़ास निकाली। बुढ़िया ने एबीपी न्यूज को दिए अपने बयान में कहा कि सलीम खान ने जो बयान दिया है, वह खान परिवार का उनके समाज के प्रति दूसरा अपराध है। उन्होंने कहा कि अगर सलीम खान के बयान के मायने निकाले जाएं तो वे पुलिस , वन विभाग, चश्मदीद गवाह सभी को झुठला रहे हैं। जबकि पुलिस को हिरण के अवशेष मिले। उन्हें सलमान खान की बंदूक मिली। सलमान को जेल भी जाना पड़ा। कोर्ट ने सबूतों के आधार पर सलमान को काले हिरण के शिकार का दोषी ठहराया और सजा भी सुनाई। बुढ़िया ने अपने बयान में आगे कहा कि सलमान के साथ-साथ उनका पूरा परिवार झूठ बोल रहा है।

बिश्नोई समाज का सलीम खान को करारा जवाब

सलीम खान ने अपने बयान में सलमान को मिल रहीं धमकियों को फिरौती का मामला बताया। इस पर भी बिश्नोई समाज ने कड़ी आपत्ति जताई। देवेन्द्र बुढ़िया ने इन दावों को लेकर कहा कि बिश्नोई समाज को उनके पैसों में कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही लॉरेंस बिश्नोई उनका हराम का पैसा चाहता है। लेकिन सलीम ने जो कहा है, उससे बिश्नोई समाज को ठेस पहुंची है।

बिश्नोई समाज के खिलाफ सलमान खान फैमिली का दूसरा अपराध

देवेन्द्र बुढ़िया ने सलीम खान के बयान को बिश्नोई कम्युनिटी के खिलाफ खान परिवार का दूसरा अपराध बताया और समाज के कामों को भी गिनवाया। बुढ़िया के मुताबिक़, बिश्नोई समाज आम लोगों को 550 साल पहले से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करता आ रहा है। उन्होंने ना केवल अनेक जानवरों को बचाया है, बल्कि उनके लिए रेस्क्यू सेंटर भी बनवाए हैं। सलीम खान ने अपने बयान में यह भी कहा था कि सलमान किससे और क्यों माफ़ी मांगे? क्योंकि माफ़ी मांगने का मतलब यह हुआ कि अपने गुनाह किया है। इसके पलटवार में बुढ़िया ने कहा कि सलीम खान झूठ बोलकर अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भगवान से और बिश्नोई समाज से माफी मांगे।

और पढ़ें…

लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान खान, पिता सलीम ने बताई बड़ी वजह!

अंडरवर्ल्ड में बॉलीवुड स्टार्स के कोडनेम, शॉकिंग हैं SRK-ऋतिक के नाम!

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
'पकड़ा लेकिन मारा नहीं...' बहराइच एनकाउंटर पर मृतक की पत्नी का बड़ा सवाल । Bahraich News
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts