Bobby Deol Trolled Brutally. बीती रात बॉबी देओल पत्नी तान्या के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान बॉबी फटी जीन्स और बनियान में नजर आए, जिसे देख लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पत्नी तान्या देओल के साथ बॉबी देओल बीती रात डिनर डेट पर नजर आए। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बॉबी हद से ज्यादा फटी जीन्स और काले रंग का बनियान पहने नजर आ रहे हैं। उनकी हालत देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- खाने खाने जा रहे हो या भीख मांगने। एक अन्य ने पूछा- क्या आपको लगता है कि बॉबी देओल के कपड़े सार्वजनिक स्थान पर खाना खाने के लिए सही है? एक बोला- ऐसे भिखारी कपड़े में कौन एंट्री देगा इसको। एक ने बोला- इसकी पैंट को क्या हो गया। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- जितना पैसा उतने फटे कपड़े पहनते है ये लोग। एक बोला- इतने पैसे होने का क्या फायदा अगर ऐसे ही कपड़े पहनने हो तो। एक बोला- लिखा- मेरे यहां से कुछ बर्तन ले जाओ और अच्छे कपड़े ले लो बर्तन देकर।