भारत-फ्रांस का सांस्कृतिक जुड़ाव: सोनम कपूर बनीं डिओर की नई एम्बेसडर

Published : Oct 23, 2024, 04:29 PM IST
sonam-kapoor-becomes-the-new-brand-ambassador-of-Dior

सार

सोनम कपूर अब डिओर की नई एम्बेसडर हैं। भारतीय सिनेमा की यह स्टार अब मारिया ग्राज़िया चिउरी के डिज़ाइन्स को दुनिया के सामने पेश करेंगी। यह साझेदारी भारत और डिओर के बीच के खास रिश्ते को और मजबूत करेगी।

फ्रांस का प्रतिष्ठित लक्ज़री फैशन हाउस डिओर ने ग्लोबल फैशन आइकन, अभिनेत्री और निर्माता सोनम कपूर को अपनी नवीनतम एम्बेसडर के रूप में घोषित किया है। सोनम अब मारिया ग्राज़िया चिउरी द्वारा तैयार की गई डिओर की कलेक्शंस का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सोनम कपूर, जो एक ट्रेलब्लेज़र और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं, अब डिओर स्टाइल की साहस, ग्रेस और एलिगेंस को प्रस्तुत करती हैं, जो नारीत्व को निरंतर नए सिरे से परिभाषित करता है। यह विशेष सहयोग डिओर और भारत के बीच वर्षों से चले आ रहे सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है।

अपने नए एम्बेसडर के रूप में डिओर के साथ अपनी साझेदारी पर बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा, “यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि मैं डिओर की कहानी का हिस्सा बन रही हूं, जो फैशन की दुनिया में रचनात्मकता और एलिगेंस को फिर से परिभाषित कर रहा है। उनकी प्रत्येक कलेक्शन बारीक कारीगरी और धरोहर का उत्सव है, जो मेरे स्टाइल के साथ गहरे स्तर पर मेल खाता है। यह साझेदारी डिओर और भारत के बीच सांस्कृतिक समन्वय का एक और महत्वपूर्ण कदम है, और मैं उत्साहित हूं कि हम इसे आगे कहाँ ले जाएंगे।”

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल