F1 Movie Premiere: एक फ्रेम में नजर आए 2 दिग्गज, एक-दूसरे को लगाया कसकर गले

Published : Jun 24, 2025, 09:43 AM IST
Brad Pitt Film F1 Premiere

सार

Brad Pitt Film F1 Premiere: पॉपुलर एक्टर ब्रैड पिट की अपकमिंग फिल्म एफ 1 का लंदन में ग्रैंड लेवल पर प्रीमियर हुआ, जिसमें खासतौर पर टॉम क्रूज शमिल हुए। दोनों दिग्गज को एक फ्रेम में देखर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। बता दें कि मूवी 27 जून को रिलीज होगी। 

Brad Pitt Film F1 Premiere In London: हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की एफ 1 एक अपकमिंग अमेरिकी स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। फिल्म के लेखक एहरन क्रूगर है। ये फिल्म इसी नाम के मोटरस्पोर्ट पर बेस्ड है, जिसे एफआईए के सहयोग से बनाया गया है। बता दें कि फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर लंदन में आयोजित किया गया, जिसमें खासतौर पर सुपरस्टार टॉम क्रूज भी शामिल हुए। इस मौके पर फैन्स को दो दिग्गज स्टार्स को एक ही फ्रेम में देखने का मौका मिला। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को कसकर गले लगाया और फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

F1 मूवी प्रीमियर में शामिल हुए टॉम क्रूज

F1 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मेकर्स ने मशहूर हस्तियों के लिए फिल्म का एक स्पेशल प्रीमियर बीती रात लंदन में आयोजित किया। फिल्म देखने और उसका समर्थन करने के लिए कई स्टार्स प्रीमियर में पहुंचे, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार टॉम क्रूज थे। लंबे समय बाद टॉम क्रूज और ब्रैड पिट F1 के प्रीमियर में फिर से मिले। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे गले मिलते हैं और फोटोग्राफरों के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में ब्रैड पिट एक पूर्व फॉर्मूला वन ड्राइवर के रोल में हैं, जो एपीएक्सजीपी, एक काल्पनिक टीम में अपने पार्टनर (डैमसन इदरीस) के साथ ग्रिड पर लौटते हैं। फिल्म में केरी कॉन्डन, जेवियर बार्डेम, टोबियास मेन्जीस, सारा नाइल्स, किम बोडनिया और सैमसन कायो जैसे स्टार्स भी हैं।

ब्रैड पिट की फिल्म एफ1 के बारे में

ब्रैड पिट की फिल्म एफ 1 को टॉप गन: मेवरिक फिल्म निर्माता जोसेफ कोसिंस्की ने डायरेक्ट की है। फिल्म के प्रोड्यूसर जेरी ब्रुकहाइमर फिल्म्स, जेरी ब्रुकहाइमर और चैड ओमान, प्लान बी एंटरटेनमेंट है। इसे डॉन अपोलो फिल्म्स बैनर तले लुईस हैमिल्टन के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। पीपल की रिपोर्ट की मानें तो सात बार के फॉर्मूला 1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन इस प्रोजेक्ट के निर्माताओं में से एक हैं। फिल्म एफ1 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम