साउथ सुपर स्टार श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने अपनी फिल्म का पोस्टर लगाकर रिक्शा भी खींचा। वहीं फुटपाथ के फूड स्टॉल पर पकवानों का स्वाद लेते हुए नज़र आए। दिल्ली में श्रीनिवास के प्रमोशन के दौरान भारी भीड़ भी जुटी ।
टरटेनमेंट डेस्क । साउथ के सुपर स्टार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा और नुसरत भरूचा की फिल्म छत्रपति 12 मई को देश भर के थिएटर में रिलीज होगी । इसके लिए एक्टर श्रीनिवास पूरे देश में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं । इसी सिलसिले में श्रीनिवास राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे । यहां वे एक कॉमन मैन की तरह रिएक्ट करते हुए दिखे । श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने अपनी फिल्म का पोस्टर लगाकर रिक्शा भी खींचा। वहीं फुटपाथ के फूड स्टॉल पर पकवानों का स्वाद लेते हुए नज़र आए। दिल्ली में श्रीनिवास के प्रमोशन के दौरान भारी भीड़ भी जुटी । वीडियो में देखें साउथ के सुपरस्टार का बेहद अलहदा अंदाज़....