अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद और बॉलीवुड अभिनेत्री का रहस्यमय संबंध

Published : Oct 16, 2024, 02:34 PM ISTUpdated : Oct 16, 2024, 03:26 PM IST
dawood-ibrahim-actress-anita-ayub-relation-ship

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री अनीता अयूब और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संबंधों की खबरों ने तहलका मचा दिया था. निर्माता की हत्या से लेकर जासूसी के आरोपों तक, अनीता का करियर विवादों से घिरा रहा और अंततः उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा.

दाऊद इब्राहिम का इस बॉलीवुड अभिनेत्री से था संबंध: बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का एक समय में गहरा नाता था. कई हस्तियां अंडरवर्ल्ड के लोगों से दोस्ती और संपर्क रखती थीं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंडरवर्ल्ड से दोस्ती कई मशहूर लोगों के लिए महंगी साबित हुई. दरअसल, उनके साथ न तो दोस्ती थी और न ही दुश्मनी. अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ अभिनेत्रियों की दोस्ती ही सबसे महंगी साबित हुई. अपनी फिल्म में एक अभिनेत्री को मौका नहीं देने पर एक निर्माता को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस अभिनेत्री का नाम अनीता अयूब है. वह एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं।

अनीता अयूब पाकिस्तान की रहने वाली हैं. पाकिस्तान में पढ़ाई के बाद वह मॉडलिंग करने भारत आई थीं. यहां कई विज्ञापन और मॉडलिंग करने के बाद अनीता ने बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने देव आनंद की फिल्म 'प्यार का तराना' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. अनीता ने देव आनंद के साथ 'गैंगस्टर' फिल्म में भी काम किया था. इसी दौरान दाऊद इब्राहिम के साथ उनके संबंधों की खबरें आने लगीं.

हालांकि, अनीता ने कभी भी दाऊद के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. जब भी दाऊद का जिक्र होता था, वह इसे नकार देती थीं. लेकिन अनीता का बॉलीवुड करियर, दाऊद इब्राहिम के साथ उनकी दोस्ती कुछ खास नहीं रही. खबरों की मानें तो मशहूर निर्माता जावेद सिद्दीकी ने अनीता को अपनी फिल्म में लेने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से दाऊद इब्राहिम ने निर्माता को मरवा डाला.

जासूसी के आरोप:

अभिनेत्री अनीता अपनी फिल्मों से ज्यादा बाहरी मामलों को लेकर चर्चा में रहीं. अभिनेत्री पर भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का भी आरोप लगा था. पाकिस्तान की एक पत्रिका में इस बात का जिक्र किया गया था. इसमें लिखा था कि लोग अनीता को पाकिस्तान की जासूस मानते हैं. इसके बाद अभिनेत्री को बॉलीवुड से बैन कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और अपने देश लौट गईं.

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह