Did Disha Patani Ignore Tiger Shroff. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स ने कुछ ऐसा देख लिया कि कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुए। दोनों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर-दिशा पास-पास ही बैठे है, लेकिन एक-दूससे से बात नहीं कर रहे हैं। दिशा साथ बैठे दोस्तों से तो हंस-हंसकर बात कर रही है लेकिन वो टाइगर को इग्नोर कर रही हैं। उनका वीडियो देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- टाइगर श्रॉफ को इससे अच्छी मिल जाएगी। एक अन्य ने लिखा- लड़कियां जल्द ही मूव ऑन कर जाती हैं। एक बोला- दिशा की बगल वाली सीट पर बैठकर टाइगर खुश नहीं है। एक ने लिखा- टाइगर अपनी जिंदगी में मजे ले रहा है...वह उसे गंभीरता से नहीं लेता...क्या आप देख सकते हैं। एक बोला- वो उसे इग्नोर कर रही है। एक ने लिखा- वो सिर्फ अपे मतलब के लिए टाइगर के साथ रिलेशनशिप में थी, इंडस्ट्री में जगह मिली तो धोखा दे दिया।