क्या दिलजीत दोसांझ की फिल्म में दिखेगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर? आखिर क्यों उठा यह सवाल

Published : Jun 09, 2025, 06:04 PM IST
Diljit Dosanjh Hania Amir Sardar ji 3

सार

दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर के होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने अपनी टी-शर्ट वाली तस्वीर शेयर कर बताया कि वो हानिया नहीं, बल्कि मलेशियन एक्ट्रेस मिशेल येह हैं। पहलगाम हमले के बाद हानिया फिल्म से अलग हो गई थीं।

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उन ख़बरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर उनकी फिल्म 'सरदार जी 3' में काम कर रही हैं। यह कयास उस वक्त लगने शुरू हुए, जब 'सरदार जी 3' के सेट की कुछ तस्वीरें मीडिया में वायरल हुईं। इन तस्वीरों में दिलजीत की टी-शर्ट पर एक लड़की का चेहरा नज़र आ रहा था, जो बिल्कुल हानिया आमिर जैसा दिख रहा था। लोगों ने इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया कि हानिया आमिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी दिलजीत दोसांझ की फिल्म से जुड़ी हुई हैं।

दिलजीत दोसांझ ने वायरल कयासों पर दी सफाई

सोशल मीडिया पर कयास लगने के बाद दिलजीत दोसांझ ने इस पर सफाई दी है। 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों के एक्टर दिलजीत दोसांझ ने शब्दों में कुछ नहीं कहा, लेकिन एक तस्वीर से सबकुछ कह गए। दरअसल, दिलजीत ने पहले जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें एक्ट्रेस का पूरा चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। सोमवार को उन्होंने पूरी तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस का पूरा चेहरा दिखाई दिया और लोगों को यह स्पष्ट हो गया कि उनकी टी-शर्ट पर नज़र आ रही एक्ट्रेस हानिया आमिर नहीं हैं। दरअसल, दिलजीत दोसांझ की टी-शर्ट पर जो तस्वीर दिखाई दी, वह मलेशियन एक्ट्रेस मिशेल येह की है।

पहलगाम हमले के पहले तक 'सरदारजी 3' का हिस्सा थीं हानिया आमिर

रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पहले तक हानिया आमिर 'सरदार जी 3' का हिस्सा थीं। लेकिन इस आतंकी वारदात के बाद ऐसी ख़बरें आई थीं कि फिल्म में उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। दरअसल, अप्रैल में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। अभी भी यह क्लैरिटी नहीं है कि हानिया वाकई ‘सरदार जी 3’ से आउट हो चुकी हैं या फिर अभी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

कब रिलीज हो रही 'सरदार जी 3'

'सरदार जी 3' पंजाबी फिल्म है, जिसे अमर हुंदल ने निर्देशित किया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज हो रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह