दीपिका कक्कड़ के लीवर ट्यूमर से लेकर सोनाली बेंद्रे के कैंसर तक, कई सितारे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। जानिए इन स्टार्स की उनकी बीमारियों के बारे में..
दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में खुलासा किया कि दीपिका कक्कड़ के लीवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है। इस वजह से अब जल्द ही उनकी सर्जरी होने वाली है।
28
समांथा रुथ प्रभु
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होती है।
38
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन को भी क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की रेर बीमारी हो चुकी है।
यामी गौतम ने खुलासा किया था कि उन्हें केराटोसिस-पिलारिस नाम की एक रेयर बीमारी है। यह बीमारी काफी तकलीफदेह होती है।
58
सलमान खान
सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी थी। इसमें चेहरे के कई हिस्सों में काफी दर्द होता है। सलमान ने इसका इलाज अमेरिका से करवाया था।
68
अमिताभ बच्चन
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी लीवर की बीमारी है। उन्हें हेपेटाइटिस बी हुआ था, जिसकी वजह से उनका लीवर तक डैमेज हो गया था। इस वजह से उनका लंबा इलाज चला था।
78
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में एक दम से पता चला था कि उन्हें स्टेज फॉर कैंसर है। हालांकि, लंबे इलाज के बाद वो कैंसर फ्री हो गई थीं।
88
फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दंगल की शूटिंग के दौरान पता चला था कि उन्हें मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी है।