दिशा पाटनी ने ग्राज़िया मिलेनियल अवार्ड्स 2023 में शिरकत की, पिंक कलर की हाई स्लिट पिंक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं । एक्ट्रेस ने अपनी इस ड्रेस के साथ मैचिंग कलर की हील्स पहनी हुई थीं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, GRAZIA MILLENNIAL AWARDS : शुक्रवार 30 जून को दिशा पाटनी ( Disha Patni ) हुई ग्राज़िया मिलेनियल अवार्ड्स 2023 में शामिल हुईं । पिंक कलर की हाई स्लिट पिंक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं । दिशा ने अपनी इस ड्रेस के साथ मैचिंग कलर की हील्स पहनी हुई थीं । दिशा पाटनी के ओपन हेयर उनके लुक को और भी रिच बना रहे थे । इसी अवार्ड शो में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), दिया मिर्जा ( Diya Mirza ), उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सान्या मल्होत्रा, तेजस्वी प्रकाश, शोभिता धूलिपाला और श्रियासरन ( Sobhita Dhulipala, ShriyaSaran) ने भी अपने हुस्न का जलवा दिखाया । वहीं मेल एक्टर में राजकुमार राव, विजय कुमार, आयुष्मान खुराना, करण कुंद्रा ने भी अवार्ड नाइट में शिरकत की ।