कोल्डप्ले-दिलजीत के कॉन्सर्ट में करोड़ों का खेल? ED की रेड से हड़कंप!

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में टिकटों की अवैध बिक्री पर ED ने छापेमारी की है। दिल्ली, मुंबई समेत पांच शहरों में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये कार्रवाई हुई है।

ED raid: कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट्स में अवैध तरीके से टिकटों की बिक्री कर करोड़ों रुपये की हेरफेर के आरोप में ईडी ने आधा दर्जन के आसपास जगहों पर रेड किया है। ईडी ने देश के पांच राज्यों के प्रमुख शहरों में रेड किया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। ईडी की यह कार्रवाई कई राज्यों में अवैध तरीके से टिकटों की ब्लैक मार्केंटिंग को लेकर एफआईआर के बाद हुई है।

किन शहरों में हुई कार्रवाई?

ईडी ने अवैध टिकटों की बिक्री से हुई मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, बैंगलोर में की गई है। दोसांझ का कंसर्ट टूर, दिल्ली-एनसीआर में 26 अक्टूबर को शुरू हुआ। जबकि कोल्डप्ले का टूर अगले साल जनवरी 18 व 19 को शेड्यूल्ड है। यह कंसर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। दरअसल, ईडी ने हजारों-लाखों फेक टिकट को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से बांटे जाने का दावा किया। सूत्रों के अनुसार, टिकट की हाई डिमांड ने ब्लैक मार्केट को बढ़ावा दिया। इस मामले में दर्जनों एफआईआर दर्ज किए गए।

Latest Videos

ईडी ने 25 अक्टूबर को लांच किया था जांच

ईडी ने 25 अक्टूबर को जांच शुरू की थी। यह जांच मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत किया गया। ईडी ने देश के 5 राज्यों के 13 लोकेशन्स की जांच की है। इसमें दर्जनों मोबाइल फोन, लैपटॉप्स, सिमकार्ड आदि का इस्तेमाल किया गया।

बुक माई शो ने की शिकायत

ईडी ने बुक माई शो द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। बुक माई शो ने आरोप लगाया गया था कि कई लोग नकली टिकट बेच रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय अब इस घोटाले में शामिल फाइनेंशियल नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। माना जा रहा है कि बड़ा नेटवर्क इस पूरे हेराफेरी में काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें:

सलमान खान के भाई ने ऐश्वर्या राय का खोला था राज, आरोप लगाते हुए कही थी यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...