छत्रपति के टीज़र लॉन्चिंग के बाद श्रीनिवास जैसे ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया । बमुश्किल वे अपनी कार तक पहुंच पाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Chatrapathi : तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार बेलमकोंडा श्रीनिवास की बहुचर्चित फिल्म छत्रपति 12 मई 2023 को थिएटर में रिलीज होगी । इसे हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। आरआरआर और बाहुबली फेम एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘छत्रपति’ के हिंदी रीमेक के साथ बेलमकोंडा श्रीनिवास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। छत्रपति के टीज़र लॉन्चिंग के बाद श्रीनिवास जैसे ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया । बमुश्किल वे अपनी कार तक पहुंच पाए। इस दौरान फैंस ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया ।