प्लास्टिक सर्जरी करवाकर प्रदर्शन करने वाली शर्लिन चोपड़ा के नए अवतार को देखकर नेटिजन्स हैरान हैं कि आखिर वह क्या पूछ रहे हैं देखिए...
ड्रामा क्वीन राखि सावंत के बाद अब प्लास्टिक रानी शर्लिन चोपड़ा कि बारी. मैसूर के युवक आदिल खान दुर्रानी से शादी करने वाली राखि सावंत ने अपना नाम फातिमा रख लिया था और आखिर में जो ड्रामा किया वह कम नहीं था. मक्का जाकर वापस आई राखि ने आखिरकार पति के खिलाफ ही शिकायत कर दी, तो वहीं आदिल ने राखि को तलाक देने से पहले ही दूसरी शादी कर ली. फिलहाल यह मामला यहीं ठंडा पड़ा हुआ है कि अपने अंगों कि प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी एक और ड्रामा क्वीन शर्लिन चोपड़ा ने अब धर्म परिवर्तन करने के अंदाज में पोस्ट करके सोशल मीडिया पर गर्म बहस छेड़ दी है.
दरअसल, शर्लिन चोपड़ा का नाम सुनते ही सिने प्रेमियों के सामने अश्लील कपड़े पहनकर प्लास्टिक बॉडी का प्रदर्शन करने वाली अभिनेत्री कि तस्वीर सामने आती है. मैंने पैसे के लिए कई लोगों के साथ सेक्स किया है, मुझे माफ करना कि मैंने आपको निराश किया, लेकिन मैं अब पैसे के लिए ऐसी हरकतों में नहीं पडूंगी' ऐसा कहकर सेन्सेशन क्रिएट करने वाली यह वही हैं.
इनका डीसेंट ड्रेस पहने हुए फोटो मिलना मुश्किल है, इतना ज्यादा शर्लिन का अवतार है. शरीर कि प्लास्टिक सर्जरी करवाकर, उसे दिखाते हुए पैपराजी कि नजरों में आ जाती हैं. इससे जहां अभिनेत्री को प्रचार मिलता है, वहीं उनकी फोटो खींचने वाले पैपराजी कि तो बाज़ी लग जाती है. ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेत्रियों कि तरह इन्होंने भी पतला रहने के लिए काफी डाइटिंग, योगा, जिम, कसरत का सहारा लिया, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी के कारण उनका सीना इतना बड़ा दिखता है कि देखना मुश्किल हो जाता है. बीच-बीच में न्यूड फोटोशूट करवाने के साथ-साथ चौंकाने वाले बयान देकर भी यह सुर्खियों में रहती हैं.
कुछ दिन पहले अभिनेत्री ने न्यूड होकर, मूर्ति कि तरह बैठकर कहा था कि क्या कोई मेरे हाथ-पैर दबाने के लिए मिलेगा. इसी दौरान उन्होंने अपने कपड़े उतारते हुए कहा कि मेरी स्किन बहुत सेंसिटिव है, इसलिए मुझे एलर्जी हो रही है. लेकिन अब नए रूप में नजर आकर सेन्सेशन क्रिएट कर दिया है. जब भी इनका कोई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो लोग उन्हें ट्रोल किए बिना नहीं रह पाते. अभिनेत्री को भी यही चाहिए होता है. इसीलिए यह रूप. कुछ सेलिब्रिटिज को और खासकर महिलाओं को इस तरह कि चीजों कि लत लग जाती है. जब भी उन्हें मौका नहीं मिलता है तो वह सोशल मीडिया पर न्यूड होकर ट्रोल के जरिए प्रचार बटोरने कि कोशिश करती हैं. शेर्लिन भी यही कर रही हैं.
शर्लिन चोपड़ा को बच्चे बहुत पसंद हैं, यह तो पहले ही कह चुकी हैं. यह खुशी कि बात है. लेकिन अब वह कुछ मुस्लिम बच्चों के साथ उनके ही तरह के कपड़े पहनकर नजर आई हैं. वैसे शेर्लिन को पूरी तरह कपड़ों में देखना मुश्किल ही होता है. अब इन्हें पूरी तरह कपड़ों में देखकर और इस तरह के कपड़े पहने देखकर ट्रोलर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या प्लास्टिक रानी भी ड्रामा क्वीन राखि सावंत का रास्ता अपना रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस बात कि भी आलोचना कर रहे हैं कि वह अपने प्रचार के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. कुछ लोगों ने तो कमेंट करके लिखा कि गंदी, अश्लील हरकतों के लिए मशहूर इस अभिनेत्री को ऐसा नहीं करना चाहिए.