Arhaan की पॉकास्ट क्लिप में Salman Khan, Orry Malaika Arora की दिखी झलक

Published : Mar 23, 2024, 05:38 PM IST
Arhaan Khan Dance At Papa Arbaaz Khan Wedding

सार

Dumb Biryani teaser : मलायका अरोड़ा और अरबाज खान ( Malaika Arora, Arbaaz Khan) के बेटे अरहान खान (  Arhaan Khan )अपना नया पॉडकास्ट शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका नाम डंब बिरयानी है।  टीज़र में सलमान खान भी नज़र आ रहे हैंं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dumb Biryani tease r :   अरहान खान, जो मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं, ने अपने नए पॉडकास्ट डंब बिरयानी का एक टीज़र शेयर किया है । शनिवार को उन्होंने पॉडकास्ट के बारे में डिटेल भी शेयर की है। टीज़र में मलायका और अरबाज़, ओरी और कुछ फ्रेंडस की क्लिप शामिल की गई हैं।

 टीज़र में दिखी पूरी खान फैमिली 

मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपना नया पॉडकास्ट शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका नाम डंब बिरयानी है। टीज़र में सलमान खान भी मस्ती के मूड में नज़र  आ रहे  हैं । क्लिप में  ओरहान उर्फ ओरी भी अरहान भी अपने पॉडकास्ट को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं। 

 

 

 

डम्ब बिरयानी टीज़र के बारे में

टीज़र की शुरुआत एक कैब राइड से होती है जिसमें अरहान के साथ उसके दोस्त और ओरी भी थे। अरहान ने मजाक में कहते हैं कि हाउसफुल के एक सीन के दौरान सेट पर कुछ लॉप्टर गैस का छोड़ी गई थी, क्योंकि हर कोई हंस रहा था। इस चैट के दौरान ओरी कार में नारियल पानी पीते हुए दिख रहे हैं। इस बीच अरहान यह भी कहते हैं कि उन्हें "कोई अंदाज़ा नहीं" है कि उनका पॉडकास्ट कैसे ग्रोथ करेगा।

अरबाज खान की दिखी मौजूदगी

एक क्लिप में अरबाज खान भी नजर आते हैं, वेर अरहान से कहते हैं कि अगर ये उसके दोस्त हैं तो उसे बहुत मेहनत करने की जरूरत है। इसी बीच एक पार्ट में मलायका कहती हैं, ''मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रही हूं!''

ये भी पढ़ें - 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह