बेटे ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी पर राकेश रोशन ने किया रिएक्ट, जानें क्या बोले पापा

Published : Mar 04, 2023, 05:50 PM IST
hrithik roshan saba azad to get married here is what father rakesh roshan reacts KPJ

सार

ऋतिक रोशन लंबे समय से सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे है। दोनों को कई बार साथ में डिनर डेट या फिर एन्जॉय करते देखा गया है। इसी बीच खबर आई कि दोनों शादी करने वाले है। अब बेटे की शादी पर पापा राकेश रोशन ने रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड कपल कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधे। उसके बाद खबर आई कि स्वरा भास्कर ने ब्वॉयफ्रेंड फहद अहदम के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। वहीं, हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ शादी करने जा रहे है। ये भी कहा जा रहा है कि इसी साल नवंबर में शादी करेगा। बेटे ऋतिक की शादी को लेकर पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ऋतिक-सबा काफी समय से अपनी रिलेशनशिप को लेकर बी-टाउन में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों ने 2022 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

जानें क्या बोले ऋतिक रोशन के पापा

सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन की लाइफ में सबा आजाद आई और जब भी दोनों को एकसाथ देखा गया तो नेटिजन्स दोनों के बारे में जानने के लिए काफी क्रेजी नजर आए। इसी बीच फैन्स को पता कि दोनों शादी करने जा रहे हैं। खबर है कि ऋतिक - सबा नवंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी पर अब पापा राकेश रोशन का रिएक्शन सामने आया है। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए राकेश रोशन ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इसके बारे में कुछ भी नहीं सुना है। एक अन्य सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि ऋतिक-सबा अभी भी एक-दूसरे को जान रहे हैं और उनके रिश्ते को आगे बढ़ने की जरूरत है। सूत्र ने कहा- ऋतिक और सबा को उनके रिश्ते को आगे बढ़ने के लिए स्पेस क्यों नहीं देती? दोस्ती हुई नहीं कि शादी की बात शुरू। वे एक-दूसरे को जान रहे हैं। उनका पीछा करना छोड़ दें।

किस करते वायरल हुआ था ऋतिक-सबा का वीडियो

आपको बता दें कि हाल ही में सबा-ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे। इस पर लोगों ने जमकर कमेंट्स भी किए थे। वहीं, बात ऋतिक के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल फिल्म फाइटर की शूटिंग में बिजी में है। इसके अलावा वह वॉर 2 और कृष 4 की तैयारी भी कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

225 Cr की Tiger 3 को हिट कराने मेकर्स का माइंड गेम, सलमान खान की फिल्म में होगा 1 बड़ा सरप्राइज भी

शादी के बाद बोल्ड हुई दृश्यम 2 के डायरेक्टर की बीवी, काली बिकिनी में दिखाया SEXY फीगर, थमी धड़कने

बदन पर चमकीला सांप लपेटे टॉपलेस नजर आई उर्फी जावेद, PHOTOS देख लोग बोले- फैशन के नाम पर न्यूडिटी

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री