Genelia Dsouza Pregnant. जेनिलिया डिजूसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है वे एक बार फिर प्रेग्नेंट और तीसरी बार मां बनने वाली है। उनकी वीडियो देख लोग तह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बता दें कि रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा को बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल कहा जाता है। दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है। कपल बीती रात एक इवेंट में शामिल हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेनिलिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और लोगों का अंदाजा है कि वे एक बार फिर मां बनने वाली है। बता दें कि जेनिलिया पहले ही 2 बेटों की मां है। जेनिलिया और रितेश 2 फरवरी, 2012 को शादी की थी। 2014 में बेटे रियान का जन्म हुआ था और 2016 में उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ। वीडियो देखने के बाद एक ने पूछा- क्या ये फिर से प्रेग्नेंट है। एक ने जेनिलिया को हाई हील में देख कहा- प्रेग्नेंसी में हाई हील क्यों। एक अन्य ने लिखा- क्या फिर मां बनने वाली है, प्लीज इन्हें कोई फैमिली प्लानिंग और प्रोटेक्शन के बारे में समझाए। हालांकि, कईयों ने कमेंट्स में दिलवाला इमोजी भी शेयर किया।