Isha Malviya looked excited for Dance Deewane show: ईशा मालवीय डांस दीवाने में अपनी परफॉरमेंस को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में पैपराजी के साथ अपनी खुशियां शेयर की हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Isha Malviya Latest video : 'बिग बॉस 17' की कंटस्टेंट Isha Malviya ( ईशा मालवीय) बेहद चुलबुली हैं। वे अक्सर मीडिया के साथ खुलकर बातें करती हैं। एक्ट्रेस बहुत काइंड भी हैं। हाल ही में जब वे डांस दीवाने के सेट के बाहर पैपराजी से मिली तो उन्हें मीडियाकर्मियों की चिंता सताई । ईशा ने फोटोग्राफर से उदासी का कारण पूछा । जब फोटोग्राफर के चेहरे पर स्माइल आ गई, इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
ईशा मालवीय ने डांस दीवाने में अपनी परफॉरमेंस के बारे में जानकारी देते हुए एक्साइटेड दिखीं। एक्ट्रेस ने शॉर्ट पेंट के साथ शर्ट और कोट पहने हुआ था। ब्लैक गॉगल के साथ ईशा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।