क्या Sidhu Moose Wala की मां हैं प्रिगनेंट ? जल्द डिलीवरी का किया गया दावा

Published : Feb 27, 2024, 03:07 PM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 03:32 PM IST
Sidhu Moose Walas mother

सार

सिद्धू अपने माता-पिता का इकलौती संतान था। हालांकि बलकौर सिंह और चरण कौर ने प्रेगनेंसी की खबरों को कंफर्म नहीं किया है।   रिपोर्टों में कहा गया है कि पारिवारिक सूत्रों ने ऐसा इशारा किया है कि उनकी डिलीवरी जल्द होने वाली है।  

एंटरेटनमेंट डेस्क, It has been claimed that Sidhu Moose Walas mother is pregnant । कई रिपोर्टस में ऐसा दावा किया जा रहा है कि रैपर सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता दूसरे बच्चे के पेरेंटस बनने जा रहे हैं। सिंगर-रैपर की साल 2022 में हत्या कर दी गई थी । मूसेवाला अपने माता-पिता - चरण कौर और बलकौर सिंह की इकलौती संतान थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली के बेहद करीबी सूत्रों ने इस खबर को कंफर्म किया है कि सिद्धू की मां प्रिगनेंट हैं।

सिद्धू मूसे वाला की जगह लेगा नया मेहमान !

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में फैमिली मेंबर ( सूत्रों) के हवाले से कहा गया है कि सिद्धू मूसे वाला के माता- पिता अपनी फैमिली में एक नए मेंबर का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। सिद्धू का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, वे अपने समय के सबसे टेलेंटेड और सबसे रईस पंजाबी सिंगर में शुमार किए जाते थे। उन्होंने साल 2022 में कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। 29 मई 2022 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

कौर फैमिली ने साधी चुप्पी

सिद्धू अपने माता-पिता की इकलौती संतान था । हालांकि बलकौर सिंह और चरण कौर ने प्रेगनेंसी की खबरों को ना तो कंफर्म किया है ना ही खंडन किया है। हालांकि रिपोर्टों में कहा गया है कि पारिवारिक सूत्रों के हवाले से इस तरह का हिंट दिया गया है कि बलकौर सिंह की जल्द ही डिलीवरी होनी वाली है।

बलकौर सिंह लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

ऐसी अटकलें हैं कि रैपर सिद्धू मूसे वाला की ही तरह, बलकौर सिंह इस साल लोकसभा चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। संभवतः वे कांग्रेस के टिकट पर बठिंडा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इससे पहले मूसेवाला के पिता चरण कौर ने साल 2018 में सरपंच का चुनाव जीता था।

लॉरेंस बिश्नोई ने किया लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला का मर्डर

सिद्धू मूसेवाला को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त सक्सेस मिली थी । उनके कई गाने चार्टबस्टर रहे हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी खूब तारीफें मिल चुकी है। हालांकि उनके गीतों और म्यूजिक वीडियो में वॉयलेंस दिखाने के लिए उन्हें क्रिटिसाइज़ भी किया जाता था । सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी ।
 

ये भी पढ़ें-

PM Modi, अमित शाह ने पंकज उधास को इस तरह किया याद, योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस