जन्माष्टमी के मौके पर हेमा शर्मा ने अपना लेटेस्ट सॉन्ग ( कृष्ण भजन) रिलीज़ किया है। उन्होंने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। वहीं अनुपम खेर ने इसका पोस्टर रिलीज किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । पॉप्युलर सिंगर हेमा शर्मा का न्यू सॉन्ग 'कान्हा मेरे हैं' रिलीज हो गया है। इसका पोस्टर सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने लॉन्च किया है । इस मौके पर अनुपम खेर ने हेमा शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं । वहीं हेमा ने डैडी एक्टर से आशीर्वाद लिया ।
जन्माष्टमी के मौके पर हेमा शर्मा ने अपना लेटेस्ट सॉन्ग ( कृष्ण भजन) रिलीज़ किया है। उन्होंने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। हेमा शर्मा की आवाज़ में ये बेहद कर्णप्रिय गाना है। इससे पहले हेमा बेहद पॉप्युलर सॉन्ग- SHYAMA AAN BASO ( श्यामा आन बसो) में अपनी आवाज़ दे चुकी हैं।