करण और दृषा ने अपने हनीमून जर्नी को सीक्रेट नहीं रखा। दोनों डिफरेंट लोकेशन से अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहे । न्यूली मैरिड कपल हिल स्टेशन मनाली में अपने सबसे बेहतरीन दिनों को सेलीब्रेट करने पहुंचा था ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Deol Honeymoon : करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य ( drisha acharya ) अपनी हनीमून एंजॉय करके वापस मुंबई लौट आए हैं । न्यूली मैरिड कपल देश के ही हिल स्टेशन मनाली में अपने सबसे बेहतरीन दिनों को सेलीब्रेट करने पहुंचा था । करण और दृषा ने अपने हनीमून जर्नी को सीक्रेट नहीं रखा। दोनों डिफरेंट लोकेशन से अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहे ।
हाल ही में जब ये कपल मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो पैपराज़ी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया । वहीं करण और दृषा ने खुशी- खुशी पैपराजी को पोज़ दिए । वीडियो में देखें हनीमून के बाद कपल का रोमांटिक अंदाज़...