आखिरकार तकरीबन 3 महीने बाद सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले रविवार को हुआ। शो के सीजन 18 के विनर करणवीर मेहरा ( Karan Veer Mehra) बने। उन्हें जीत पर बिग बॉस की ट्रॉफी और 50 लाख रुपए कैश प्राइज मनी मिला। हालांकि, कई ऐसे भी जिन्हें करणवीर का विनर बनना पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लगातार लोग सलमान के शो को लेकर खुन्नस निकाल रहे है और इसे धांधली वाला और स्क्रिप्टेड शो बता रहे हैं। हालांकि करणवीर मेहरा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।