7. अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी
अमिताभ बच्चन और जया के बीच मोहब्बत फिल्मों में साथ करने के दौरान हुई। दोनों एक नजर, बंसी बिरजू जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। फिर जंजीर में काम किया और तय किया कि फिल्म हिट हुई तो शादी कर लेंगे। फिर क्या जंजीर हिट रही और दोनों ने जून 1973 में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों अभिमान, मिली, शोले, चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में भी काम किया। कपल पिछले 49 साल से साथ है।