मलाइका अरोड़ा का नया म्यूजिक वीडियो तेरा की ख्याल लॉन्च कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सिंगर गुरु रंधावा भी ठुमके मारते हुए नजर आए हैं। दोनों की ज़बरदस्त केमिस्ट्री ने गाने को स्पेशल टच दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora and Guru Ranghawas song Tera Ki Khayal launched । मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) भले ही फिल्मों में एक्टिंग को लेकर दिलचस्पी ना रखती हों, लेकिन सांग और डांस उनका पेशन है। उन्होंने बॉलीवुड के कई आयटम सांग में अपने डांस और एक्सप्रेशन से दूम मचा दी है। मलाइका और एक और सांग में ज़बरदसत डांस मूव्स दिखाती नज़र आएंगी । हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो तेरा की ख्याल लॉन्च कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सिंगर गुरु रंधावा भी ठुमके मारते हुए नजर आए हैं। दोनों की ज़बरदस्त केमिस्ट्री ने गाने को दर्शनीय बना दिया है। मलाइका की हॉट आदाओं ने तो फैंस को दीवाना बना दिया है।