एक युवक मलाइका के पास सेल्फी के लिए आ गया ।इस दौरान घबराहट और धक्का मुक्की में ‘तेरा कि ख्याल’ सांग की एक्ट्रेस के हाथों से महंगा मोबाइल छूट गया । इसके बाद तो सेल्फी के लिए आया युवक सकपका गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । मलाइका अरोड़ा बी टाउन की सबसे फेवरेट डीवा में शुमार की जाती हैं। वे जहा भी होती हैं, फैंस उनके साथ सेल्फी के लिए झूम पड़ते हैं। मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर जब मलाइका अरोड़ा और डांसिंग मास्टर गीता कपूर शूटिंग के लिए पहुंची थी। इसी दौरान एक युवक मलाइका के पास सेल्फी के लिए आ गया ।इस दौरान घबराहट और धक्का मुक्की में तेरा कि ख्याल सांग की एक्ट्रेस के हाथों से महंगा मोबाइल छूट गया ।इसके बाद तो सेल्फी के लिए आय़ा युवक सकपका गया । उसने तत्काल मोबाइल उठाकर मलाइका को सौंपा। वहीं गीता कपूर ने युवक को चेतावनी देते हुए कहा कि मोबाइल टूटा तो तुमसे ही वसूल किया जाएगा ।
मलाइका अरोड़ा यलो मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी । उन्होंने अपने लुक को ब्राउन गॉग्लस से कंपलीट किया था।