आखिर क्यों इस हीरोइन ने कहा एकता कपूर के पापा संग फ्लर्ट करना था मुश्किल, खोला एक अनसुना राज भी

Published : Feb 12, 2023, 11:53 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके को-स्टार रहे जितेंद्र के साथ फ्लर्ट करना किसी भी हीरोइन के लिए आसान नहीं था। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। बता दें कि जितेंद्र ड्रामा क्वीन के नाम से फेसम एकता कपूर के पापा हैं।

PREV
17

1960 और 1970 के दशक में अपने करियर के दौरान मुमताज अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही। उनका नाम शम्मी कपूर और राजेश खन्ना के साथ जुड़ा।

27

मुमताज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जितेंद्र की लवर शोभा कपूर, जो अब उनकी पत्नी है के कारण कोई हीरोइन उनके आसपास भी नहीं फटकती थी। उन्होंने बताया कि शोभा, जितेंद्र को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थी।
 

37

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मुमताज ने बताया- उस दौरान जितेंद्र के साथ ट्यूनिंग करना बहुत मुश्किल होता था। कोई उनसे फ्लर्ट नहीं कर सकता था और इसकी वजह थी उनकी लवर शोभा।

47

मुमताज ने बाताया कि शोभा, जितेंद्र से शादी करना चाहती थी। जितेंद्र का बिहेवियर मेरे साथ बहुत अच्छा था, दूसरी हीरोइनों मुझे ज्यादा पसंद नहीं करती थी।

57

मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के अलग होने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- मैं हैरान थी। वो राजेश की बहुत अच्छी तरह से देखभाल करती थी। रियल में उसकी परवाह करती थी। मयूर और मैं, राजेश खन्ना से मिलने जाया करते थे और उन दोनों के साथ डिनर और ड्रिंक किया करते थे। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे अलग हो जाएंगे।

67

उन्होंने कहा- आप उसके जैसी किसी के साथ सिर्फ एक दिन में रिश्ता कैसे खत्म कर सकते हैं? उनका ऐसा करना ठीक नहीं था। यदि आप किसी अलग हो रहे है तो आपको उस व्यक्ति को फोन करना होगा, उसके साथ बैठना होगा और उसको बताना होगा। 

77

बात मुमताज की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। कपल दो बच्चों के पेरेंट्स है। मुमताज की बेटी की शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के साथ हुई है। 

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss Winners: सलमान खान के शो के 6 विनर है गुमनाम तो 1 छोड़ चुका दुनिया, ये 2 बनने वाली हैं मां

क्या शाहरुख खान की Pathaan कमा पाएगी 1000 करोड़, जानें क्यों उठा रहा फिल्म की लेकर ऐसा सवाल

किसी ने मोटापे तो किसी ने रंग के कारण झेला रिजेक्शन, जानें इन 8 हीरोइनों के करियर से जुड़ा काला सच

Recommended Stories