शर्वरी का सरप्राइज: वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति की शाम

Published : Feb 23, 2025, 11:37 AM IST
Sharvari-Wagh-attend-beating-retreat-ceremony-at-Attari-Wagah-Border

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में शामिल हुईं। उन्होंने BSF जवानों से मुलाकात की और फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शर्वरी को अमृतसर के पास वाघा बॉर्डर पर आयोजित प्रसिद्ध अटारी-वाघा सीमा समारोह में देखा गया। पारंपरिक लेकिन स्टाइलिश पोशाक में सजी शर्वरी ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आयोजित किए गए भव्य बीटिंग रिट्रीट समारोह का आनंद लिया। देशभक्ति और अनुशासन से भरे इस समारोह ने शर्वरी को भावुक कर दिया।

जोशीले प्रशंसकों ने शर्वरी को तुरंत पहचान लिया और उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। शर्वरी ने भी मुस्कुराते हुए प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और समारोह के जोशीले माहौल का लुत्फ उठाया।

झंडा उतारने का यह प्रतीकात्मक समारोह और ऊर्जा से भरा परेड देखकर शर्वरी काफी प्रभावित हुई। समारोह के बाद उन्होंने BSF जवानों से बातचीत की और उनके समर्पण की सराहना की। न जाने से पहले शर्वरी ने फैंस और अधिकारियों के साथ फोटो क्लिक करवाए, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यह शाम और भी खास बन गई।

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह