शर्वरी का धमाकेदार ट्रांसफॉर्मेशन ! क्या है YRF स्पाय यूनिवर्स का राज?

Published : Dec 02, 2024, 03:19 PM IST
Sharvari-Wagh-share-fitness-monday-motivation-post-playing-basketball

सार

शर्वरी वाघ ने अपनी फिटनेस से सबको चौंका दिया है! 'अल्फा' फिल्म की तैयारी में जुटी शर्वरी ने बास्केटबॉल खेलते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके टोन्ड एब्स नज़र आ रहे हैं।

2024 शर्वरी के लिए एक गेम-चेंजिंग साल साबित हो रहा है। मुंजा के ₹100 करोड़ के ब्लॉकबस्टर, महाराज जैसी ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट और थ्रिलर वेदा की सफलता के बाद, शर्वरी अब अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अल्फा, की तैयारियों में जुटी हैं।

आलिया भट्ट के साथ शूटिंग कर रहीं शर्वरी की फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने बास्केटबॉल खेलते हुए अपनी शानदार तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनके टोन्ड एब्स साफ नज़र आ रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया:

"Monday : 0 - Sharvari : 1 ⛹🏻‍♀️🏀

#MondayMotivation"

 

 

शिव रवैल जो द रेलवे मैन के लिए जाने जाते हैं उनके द्वारा निर्देशित अल्फा, , 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी। शर्वरी का साधारण लड़की से लेकर बॉलीवुड की एक्शन स्टार बनने का सफर वाकई प्रेरणादायक है।

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई