Jaya Bachchan At Durga Puja. मुंबई में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है। इस दौरान बंगालियों की दुर्गा पूजा जया बच्चन, रूपाली गांगुली, मुनमुन दत्ता भी शामिल हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुर्गा पूजा की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। चारों तरफ मां दुर्गा के बड़े-बड़े पंडाल औल झांकियां सजाई गई हैं। मुंबई में भी नवरात्रि पूरी धूमधाम से मनाई जाती है। फिलहाल, मुंबई में बंगालियों की दुर्गा पूजा का जश्न देखने को मिल रहा है। रविवार को मां दुर्गा के दर्शन करने जया बच्चन भी पहुंची। इस दौरान जया बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने देब मुखर्जी के साथ खिलखिलाकर हंसते हुए पोज भी दिए। मजेंटा साड़ी और बालों में गजरा लगाए जया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। जया का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के बाद सभी शॉक्ड है। कुछ का कहना है कि जया को इतना खुश पहले कभी नहीं देखा। वहीं, टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी इस मौके पर नजर आईं। ऑरेंज बनारसी साड़ी में रूपाली बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीताजी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता इस दौरान हरा रंग लहंगा पहने नजर आई। मुनमुन ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।