Lakme Fashion Week : नेहा धूपिया, Dia Mirza, कोंकणा का जलवा, Aamir khan की एक्स वाइफ पर टिकी निगाहें

Published : Mar 14, 2024, 08:37 PM IST

Lakme Fashion Week : मुंबई में लैक्मे फैशन वीक का आयोजन किया गया है । इसमें कई सीनियर एक्ट्रेस दिया मिर्जा, नेहा धूपिया, कोंकणा सेन शर्मा ने रैंप वॉक किया । वहीं इस फैशन शो में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने अपनी ब्लैक ड्रेस से लाइम लाइट चुरा ली।

PREV
17

मुंबई में Lakme Fashion Week का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई सीनियर एक्ट्रेस ने पार्टीसिपेट किया है। 

27

नेहा धूपिया ने सालों बाद रैंप पर उसी अंदाज़ में एंट्री की, जब वो मॉडलिंग किया करती थी। 

37

पूर्व मिस इंडिया दिया मिर्जा ने ब्लैक गाउन में अपनी वॉक से खूब तालियां बटोरीं ।  

47

लक्मे फैशन वीक में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने ब्लैक आउटफिट में अपना स्टनिंग लुक दिखया । 

57

लापता लेडीज हिट होने के बाद किरण राव लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।  

67

लक्मे फैशन वीक में नेहा धूपिया और कोंकणा सेन शर्मा ने फैशन डिज़ाइनर के साथ गुफ्तगू भी की। 

77

लक्मे फैशन वीक में  मेल आउटफिट के  लिए ये यूनिक स्टाइल सभी को बेहद  पसंद आया । 

Recommended Stories