9 मई को जब निक्की तंबोली एयरपोर्ट पर दिखाई दी तो एक कैमरामेन ने उन्हें डांस के लिए ऑफर किया । हालांकि एक्ट्रेस ने फ्लाइट मिस हो जाने की बात कहकर विनम्रता से इसे रिफ्यूज किया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Nikki tamboli kool Looks : बॉलीवुड एक्ट्रेस निक्की तंबोली बेहद बिंदास हैं । वे जहां भी मौजूद होती हैं, लोगों से बात करते हुए सिचुएशन को अंडर कंट्रोल रखती है। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । निक्की तंबोली डांस की बड़ी शौकीन है, कोई उनसे डांस को कहे तो वो इंकार नहीं करती है। पैपराजी से भला बेहतर इस बात को कौन जानता होगा। 9 मई को जब निक्की तंबोली एयरपोर्ट पर दिखाई दी तो एक कैमरामेन ने उन्हें डांस के लिए ऑफर किया । हालांकि एक्ट्रेस ने फ्लाइट मिस हो जाने की बात कहकर विनम्रता से ऑफर को रिफ्यूज किया । वीडियो में देखें निक्की तंबोली का अलहदा अंदाज़...